Rishabh Pant out again on playing reverse sweep: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का सामना सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश (IND vs BAN) से हो रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी का मौका भारत को दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआत तेज की लेकिन ज्यादातर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और अपना विकेट फेंक कर चले गए। कुछ ऐसा ही हाल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी रहा, जिन्होंने शुरुआत में कुछ समय लिया लेकिन फिर आक्रामक अंदाज में कुछ जबरदस्त शॉट खेले। हालांकि, उन्होंने अपना विकेट उसी अंदाज में गंवाया, जिस तरह से अफगानिस्तान के खिलाफ आउट हुए थे।
रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में लगातार दूसरी बार आउट हुए पंत
बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत अच्छी लय में नजर आ रहे थे और लग रहा था कि उनके बल्ले से बड़ी पारी आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 12वें ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाने के बाद, चौथी गेंद पर पंत ने रिशाद हुसैन के खिलाफ रिवर्स स्वीप का प्रयास किया और लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर ने एक आसान सा कैच लपका। इस तरह बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 24 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हो गया।
बता दें कि ऋषभ पंत इसी शॉट के प्रयास में अफगानिस्तान के खिलाफ भी आउट हुए थे। उस मुकाबले में उन्होंने विपक्षी कप्तान राशिद खान के खिलाफ रिवर्स स्वीप लगाने का प्रयास किया था लेकिन चूकने के कारण एलबीडबल्यू आउट हो गए थे और 11 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
ऋषभ पंत के विकेट से विराट कोहली भी हुए निराश
बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने जिस तरह का शॉट खेला और आउट हुए, उससे डगआउट में बैठे विराट कोहली काफी निराश नजर आए और उनका रिएक्शन चर्चा का विषय रहा। विराट ने तौलिये से अपना आधा चेहरा ढक लिया और हैरान दिखे। इसके बाद उन्होंने आउट होकर वापस आए पंत से भी बातचीत की और उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए।