IND vs ENG: जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर गुस्से से लाल हुए विराट कोहली, किंग का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल

Neeraj
Photo Courtesy: Getty Images
Photo Courtesy: Getty Images

Virat Kohli Epic Reaction on Jonny Bairstow Wicket: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का दूसरा सेमीफाइनल डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले मेन इन ब्लू को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/7 का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान विराट कोहली मैदान पर काफी चुस्त दिखे। इस दौरान जब जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरा तो कोहली का रिएक्शन देखने लायक रहा।

जॉनी बेयरस्टो के विकेट पर विराट कोहली ने गुस्से में मनाया जश्न

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली बल्ले से तो पूरी तरफ फ्लॉप रहे। किंग कोहली ने सिर्फ 9 रन बनाए। रीस टॉपली ने तीसरे ओवर में उन्हें बोल्ड करके अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई थी।

हालांकि, इसके बावजूद फील्डिंग के दौरान विराट कोहली का मनोबल कम नहीं हुआ। छठे ओवर की पहली गेंद पर जब अक्षर पटेल ने जब जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया, तो कोहली मानों सातवें आसमान पर पहुंच गए हों। वह गुस्से में कुछ बोलते हुए विकेट का जश्न मनाते दिखे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब हो कि मुकाबले में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला और दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी निभाई थी। हिटमैन ने 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

वहीं, सूर्या ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के आए थे। इनकी पारियों की मदद से टीम इंडिया 171 रन का चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा करने में सफल हो पाई। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। वहीं, रीस टॉपली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और सैम करन के खाते में 1-1 विकेट आया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications