क्या T20 WC 2024 में दोबारा होगा IND vs PAK मैच? पाकिस्तान के पास अभी भी सुपर 8 में जाने का मौका! पढ़ें पूरा समीकरण

Neeraj
भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था (Photo: ICC)
भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था (Photo: ICC)

IND vs PAK scenario T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में पाकिस्तान टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। उसने अपने सफर का आगाज यूएसए के खिलाफ खेलते हुए किया था, जिसमे बाबर आज़म की टीम को सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, रविवार को बाबर आज़म की टीम को टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में भारत के हाथों 6 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद अब पाकिस्तान के ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में रोमांच की सारी हदें पार हुईं, जिसका लुत्फ़ क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर उठाया। हालांकि, फैंस चाह रहे हैं कि टूर्नामेंट में उन्हें इन दो टीमों के बीच कम से कम एक और मुकाबला देखने को मिल जाए। यह संभव हो सकता है लेकिन इसके लिए पाकिस्तान के पक्ष में कुछ चीजों को जाने की जरूरत है।

पाकिस्तान को सुपर-8 में क्वालीफाई करने के लिए क्या करना होगा?

गौरतलब हो कि इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया है और इन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में 5-5 टीमें हैं। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद सिर्फ 8 टीमें दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसका मतलब है हर ग्रुप में से सिर्फ दो टीम अगले चरण में प्रवेश करेंगी, बाकी तीन टीमों का सफर खत्म हो जाएगा।

पाकिस्तान को दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए अपने आगामी दो मैचों में कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी, ताकि उसका रन रेट बेहतर रहे। वहीं, उसे ये दुआ करनी होगी कि टीम इंडिया और आयरलैंड भी अपने-अपने मैचों में यूएसए को हराने में कामयाब रहे। इसके बाद अगर पाकिस्तान का नेट रन रेट यूएसए से बेहतर हुआ तो उसे सुपर-8 में एंट्री मिल जाएगी।

सुपर 8 में बनेंगे दो ग्रुप

सुपर 8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 के पहले ग्रुप में ए1, बी2, सी1, डी2 को जगह मिलेगी, जबकि ग्रुप 2 में ए2, बी1, सी2 और डी1 को रखा जाएगा।

ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच सेमीफाइनल में ही संभव है। अगर भारतीय टीम सुपर 8 स्टेज को अपने ग्रुप में पहले स्थान पर समाप्त करती है तो फिर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में उसका सामना करने के लिए दूसरे स्थान पर रहना होगा। वहीं, अगर रोहित शर्मा की टीम सुपर 8 में अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल करती है, तो फिर बाबर आज़म की टीम को अपने ग्रुप में टॉप करना होगा। हालांकि, भारत सुपर 8 के दौरान अपने ग्रुप में टॉप 2 में किसी भी स्थान पर रहे लेकिन उसका दूसरा सेमीफाइनल खेलना तय है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now