पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली सस्ते में आउट, अनुष्का शर्मा का टूटा दिल; रिएक्शन हुआ वायरल

विराट कोहली के विकेट पर अनुष्का शर्मा ने निराशा जाहिर की Photo: Hotstar)
विराट कोहली के विकेट पर अनुष्का शर्मा ने निराशा जाहिर की Photo: Hotstar)

Anushka Sharma reaction on Virat Kohli Wicket: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप 2024 के 19वें मुकाबले (IND vs PAK) में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है लेकिन टीम की शरूआत ख़राब रही। दूसरे ही ओवर में भारत को बड़ा झटका लगा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। कोहली का विकेट पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह ने हासिल किया। कोहली के आउट होते ही मैच देखने आईं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा काफी निराश नजर दिखीं और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम

भारत ने इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ही पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी थी लेकिन वह फायदा उठा नहीं पाए। पारी के पहले ओवर में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, जबकि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर खूबसूरत कवर ड्राइव लगाकर कोहली ने जबरदस्त शुरुआत की और लगा था कि आज भी वह बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नसीम के ओवर की तीसरी गेंद छोटी और ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन में थी और विराट ने किसी तरह गेंद के करीब पहुंचकर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह सीधे पॉइंट पर खड़े उस्मान खान को कैच दे बैठे। इस तरह कोहली 3 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अनुष्का शर्मा का टूटा दिल

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के लिए कई बड़ी हस्तियां मैदान पर मौजूद हैं और इसमें अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल हैं, जो अपने पति विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करने आईं हैं। हालांकि, जब कोहली आउट हुए तो वो काफी निराश हो गईं और उन्होंने निराशा में अपनी आंखें बंद कर लीं। इस तरह उन्होंने कोहली के विकेट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

आपको बता दें कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं और आज भी उनसे एक बड़ी पारी की आस थी। कोहली आयरलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे और आज भी कुछ वैसे ही कहानी देखने को मिली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now