‘बड़ी शर्मिंदगी होती है…’, T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर भड़के पूर्व दिग्गज, टीम पर जमकर निकाली भड़ास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा निराशाजनक (Photo Courtesy: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा निराशाजनक (Photo Courtesy: X)

Inzamam Ul Haq On Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचना की जा रही है। पाक टीम ग्रुप स्टेज में भारत और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रही। उन्हें टूर्नामेंट में मेजबान अमेरिका और चिर प्रतिद्वंदी भारत से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कई पूर्व खिलाड़ी टीम की कमियां और टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड पर उंगली उठा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम पर भड़ास निकालते हुए कहा कि टीम में एक भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं है।

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान टीम पर उठाए सवाल

इंजमाम उल हक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से टीम का चयन किया गया है, इस तरह से टीम का चयन नहीं करना चाहिए। पहले से लेकर पांचवी तक सब सलामी बल्लेबाज ही खेल रहे हैं। पाकिस्तान में कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ही नहीं है। बड़ी शर्मिंदगी होती है कि पूरे पाकिस्तान में कोई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ही नहीं है, जिसका हम टीम में चयन कर सकें।’

इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आग्रह करते हुए कहा कि बोर्ड खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर करे और टीम में वापस चुने जाने के लिए उन्हें खुद को साबित करने को कहे।

इंजमाम उल हक ने टीम की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘यह संघर्ष सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक सीमित नहीं है। उन्होंने एशिया कप में भी इस तरह का संघर्ष किया था। एशिया कप हो चुका है। वनडे वर्ल्ड कप हो चुका है। उसके बाद हुई सीरीज में भी पाकिस्तान टॉप पर नहीं रही और ना ही एकजुट नजर आई। आप सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन को ही देख सकते हैं कभी बाबर आजम, कभी मोहम्मद रिजवान तो कभी शाहीन अफरीदी से। हमने टीम को एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन करते नहीं देखा है।’ टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम को लेकर क्या फैसला लेती है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications