भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर मचा बवाल, इरफान पठान से लेकर एंडी फ्लावर तक कई दिग्गजों ने उठाए सवाल

न्यूयॉर्क की पिच पर उठे सवाल (Photo Courtesy: Getty and X)
न्यूयॉर्क की पिच पर उठे सवाल (Photo Courtesy: Getty and X)

Criticism of New York Stadium Pitch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले के बाद से यहां कि पिच विवादों में घिरते जा रही है। नासाउ स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला खेला गया था, जो एक लो स्कोरिंग मैच था। मैच के बाद पिच को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

वहीं, अब 5 जून को भारत और आयरलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी नासाउ स्टेडियम की पिच पर सवाल उठाए हैं। भारत ने आयरलैंड को अपने पहले मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने न्यूयॉर्क स्टेडियम की पिच को खतरनाक बताया। इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को महामुकाबला खेला जाना है। ऐसे में पिच निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर खड़ा हुआ विवाद

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने नासाउ की पिच पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘देखिए हम बिल्कुल अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है। अगर इस तरह की पिच भारत में होती तो वहां लंबे समय तक कोई मुकाबला नहीं खेला जाता। पिच बिल्कुल भी सही नहीं है। हम यहां वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं, कोई द्विपक्षीय सीरीज की नहीं।’

इरफान के अलावा एंडी फ्लावर ने ईएसपीएन क्रिकेइंफो पर पिच को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मुझे यह कहना होगा कि यह वेन्यू इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए सही नहीं है। यह खतरनाक होने के नजदीक है। आप देख सकते हैं कि गेंद दोनों ओर उछली है। कई बार नीचे की ओर स्किड करती है। यहां असमान्य उछाल मिलता है, जिससे गेंद लोगों के अंगूठे, ग्लव्स और हेलमेट पर लगती है। यह बल्लेबाजों के लिए काफी कठिनाई ला रही है।’

पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भारत के लोकप्रिय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पिच की आलोचना की और ट्वीट में लिखा, ‘पिच को लेकर कुछ करना होगा। इस पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बारे में सोच भी नहीं सकता।'

गौरतलब हो कि ख़राब पिच के साथ-साथ आउटफील्ड भी काफी धीमा है और वेन्यू की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications