'IND vs ENG वाले सेमीफाइनल के समय होना चाहिए था SA vs AFG का मैच',...पूर्व कप्तान ने भारत को फेवर करने का लगाया आरोप

माइकल वॉन ने अफगानिस्तान टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
माइकल वॉन ने अफगानिस्तान टीम को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Michael Vaughan blames 'India-centric' scheduling : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान को मिली इस हार के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने एक बयान से नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा है कि इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के हिसाब से मैचों को शेड्यूल किया गया और इसका खामियाजा अफगानिस्तान को भुगतना पड़ा।

दरअसल अफगानिस्तान ने 25 जून को ही अपना आखिरी सुपर-8 का मुकाबला खेला था। इसके एक ही दिन बाद 27 जून को उन्हें सेमीफाइनल मैच खेलना पड़ा। इस दौरान प्लेयर्स का काफी समय ट्रैवलिंग में चला गया और उन्हें प्रैक्टिस करने का मौका ही नहीं मिला। माइकल वॉन ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

अफगानिस्तान ने सोमवार रात बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इसके बाद जब वो सोमवार को त्रिनिदाद के लिए रवाना हुए तो उनकी फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई। इसलिए टीम को प्रैक्टिस करने और नए वेन्यू के हिसाब से खुद को ढालने का मौका ही नहीं मिला। प्लेयर्स की कोई इज्जत ही नहीं है।

माइकल वॉन ने ICC पर भारतीय टीम को फेवर करने का लगाया आरोप

माइकल वॉन यही नहीं रुके और उन्होंने एक और ट्वीट कर भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया। वॉन ने कहा,

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मैच गयाना में होना चाहिए था, जहां पर इंडिया-इंग्लैंड का सेमीफाइनल है। लेकिन पूरा इवेंट भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसी वजह से दूसरों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया।

आपको बता दें कि त्रिनिदाद में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई है। अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के पेसर्स और स्पिनर्स ने मिलकर अफगानी टीम को ढेर कर दिया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने इस टार्गेट को 9वें ओवर में ही हासिल कर लिया। इस हार के साथ अफगानिस्तान की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now