Mitchell Marsh Could Face Ban : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड को बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को कम अंतर से भी हरा सकती है। हालांकि अगर ऐसा होता है और ऑस्ट्रेलिया जानबूझकर जीत के मार्जिन को कम रखती है तो फिर उनके कप्तान मिचेल मार्श पर बैन भी लग सकता है।
दरअसल इंग्लैंड की टीम ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। अगर वो अपने बचे हुए दो मैच जीतते हैं तब भी उनके 5 ही प्वॉइंट हो पाएंगे। जबकि स्कॉटलैंड के पहले ही 5 प्वॉइंट हो चुके हैं। इंग्लैंड यही चाहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अगले मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह हरा दे, जिससे उनके सुपर-8 में जाने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाए।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस मैच से पहले एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे हंगामा मच गया है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में हमेशा उनके लिए मुश्किलें पैदा की हैं। इसी वजह से वो चाहेंगे कि स्कॉटलैंड को कम अंतर से हराएं, ताकि इंग्लिश टीम बाहर हो जाए। उन्होंने कहा,
'इस टूर्नामेंट में, आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं और वे शायद अपने दिन पर टूर्नामेंट की टॉप टीमों में से एक हैं। हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए, अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद बाकी सभी के हित में होगा।'
मिचेल मार्श पर दो मैच के लिए लग सकता है बैन
हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने जानबूझकर रिजल्ट को प्रभावित करने की कोशिश की तो उनके कप्तान मिचेल मार्श को बैन भी झेलना पड़ सकता है। आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आने वाले आर्टिकल 2.11 के अंतर्गत उनके ऊपर बैन लगाया जा सकता है। इसके तहत जानबूझकर मैच हारने या रिजल्ट को प्रभावित करने पर बैन का प्रावधान है।
अगर मार्श को इसके तहत दोषी पाया गया तो फिर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना, अधिकतम चार डिमेरिट प्वॉइंट और दो सस्पेंशन प्वॉइंट मिल सकते हैं। इससे मार्श ऑस्ट्रेलिया के सुपर-8 के पहले दो मैचों से बाहर हो सकते हैं।