न्यूजीलैंड का T20 World Cup जीतने का सपना चकनाचूर, वेस्टइंडीज से हार के बाद ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना लगभग तय

न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच हार गई है
न्यूजीलैंड की टीम लगातार दो मैच हार गई है

New Zealand Suepr-8 Qualification Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी हार गई और इसी वजह से उनके सुपर-8 का समीकरण बिगड़ गया है। अब दूसरी टीमों का चमत्कारिक प्रदर्शन ही उन्हें आगे ले जा सकता है और चीजें उनके हाथ में नहीं हैं।

त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही अब कीवी टीम के सुपर-8 में जाने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। उन्हें अब दूसरी टीमों के हार-जीत पर डिपेंड रहना होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड 136 रन ही बना पाई। वहीं इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने जरुर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के हार की करेगी दुआ

न्यूजीलैंड को इससे पहले अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था और अब वो वेस्टइंडीज से भी हार गए हैं। उनका प्वॉइंट्स टेबल में खाता तक नहीं खुला है। अब अगर न्यूजीलैंड को सुपर-8 में जाना है तो फिर यही दुआ करनी होगी कि पापुआ न्यू गिनी की टीम अफगानिस्तान को हरा दे। अफगानिस्तान जिस तरह की फॉर्म में है, उसे देखते हुए ऐसा काफी मुश्किल लग रहा है। वेस्टइंडीज ने 6 प्वॉइंट्स के साथ पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं अफगानिस्तान के दो मैचों में 4 प्वॉइंट हैं। उन्होंने अगर पापुआ न्यू गिनी को हरा दिया तो फिर न्यूजीलैंड अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अगर पापुआ न्यू गिनी ने उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान को हरा दिया, तब न्यूजीलैंड की उम्मीदें कायम रहेंगी।

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के खिलाफ काफी खराब खेल दिखाया। खासकर उनके बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया। केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, रचिन रविंद्र और जिमी नीशम जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार उन्हें अब ज्यादा चुभ रही होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now