Pakistan vs Canada : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला कनाडा से खेलना है। पाकिस्तान टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा। वहीं इस अहम मुकाबले से पूर्व कप्तान बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। बाबर आजम, फखर जमान, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने इस मुकाबले में पिछली गलतियों को नहीं दोहराने की बात कही है।
पाकिस्तान की टीम ने अभी तक प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता तक नहीं खोला है। दो मैचों में मिली लगातार हार के बाद वो चौथे पायदान पर हैं। पाकिस्तान को पहले सुपर ओवर में मेजबान यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में टीम भारत से 6 रनों से हार गई। इसी वजह से टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच कनाडा के खिलाफ खेलना है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें ये मुकाबला हर-हाल में जीतना ही होगा।
कनाडा के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तानी प्लेयर्स की प्रतिक्रिया
इस मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और फखर जमान का बड़ा बयान आया है। बाबर आजम ने कहा,
हर एक टीम के प्लेयर अलग हैं। वेन्यू और माहौल अलग है। पिच भी चेंज है। तो उसके लिए आपको तैयारी करनी पड़ती है। हर एक टीम के खिलाफ अलग प्लानिंग होती है।
नसीम शाह ने कहा,
नई टीम और नई कंडीशन इस बार होगी। उम्मीद करते हैं कि हम इस बार अच्छी क्रिकेट खेलेंगे। जो पिछली दफा गलतियां की, उनको दोबारा ना दोहराएं। नई चुनौतियां और नए कंडीशन हैं तो हर कोई एक्साइटेड है।
फखर जमान ने कहा,
मैं अपने एक्सपीरियंस से बता रहा हूं कि हारने पर हम लोग काफी मजबूत वापसी करते हैं। मेरे ख्याल से वर्ल्ड कप के लिए ये एक वेक अप कॉल की तरह था। उम्मीद करता हूं कि अब हमारी टीम अलग नजर आएगी।
शाहिद अफरीदी ने कहा,
आपको एक-एक कदम आगे बढ़ाना होता है। वर्ल्ड कप में सारी टीमें अच्छी होती हैं। किसी भी टीम को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। मैच के दिन हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।