PAK vs IRE: कौन पड़ेगा किस पर भारी? पिच रिपोर्ट, मौसम, संभावित प्लेइंग 11 से लाइव स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड तक; जानें सबकुछ

 PAK और IRE पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है
PAK और IRE पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है

PAK vs IRE, 36th Match Preview: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का 36वां मुकाबला फ्लोरिडा के मैदान पर आज रात खेला जाना है। दोनों ही टीमों का सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूट चुका है। ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान टीम ने अभी तक खेले 3 मैच में 1 में जीत और 2 में हार का सामना किया है जबकि आयरलैंड को 2 मैच में हार मिली और मुकाबला रद्द रहा।

पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच अभी तक 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है जिसमें 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है तो एक मैच में आयरलैंड ने फतेह हासिल की है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आयोजन हुआ था जिसमें पहला मुकाबला आयरलैंड ने जीता था तो बाकी दो मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीम के बीच साल 2009 में मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में पाक टीम ने 39 रन से जीत प्राप्त की थी।

संभावित एकादश

Pakistan

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

IRELAND

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, बेन वाइट।

पिच और मौसम की जानकारी

फ्लोरिडा के लोडरहिल मैदान पर टूर्नामेंट का सभी तीन मैच (श्रीलंका बनाम नेपाल, यूएसए बनाम आयरलैंड और भारत बनाम कनाडा) बारिश की भेंट चढ़ गए। फ्लोरिडा के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के चलते आगामी मैच भी रद्द हो सकते हैं। फ्लोरिडा शहर में बाढ़ जैसे हालात हाल ही के दिनों में देखने को मिले है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now