IND vs PAK : ट्रैक्टर बेचकर मैच देखने पहुंचा था पाकिस्तानी फैन, भारत से हार के बाद टूटा दिल, सामने आया बड़ा रिएक्शन

भारत से हार के बाद टूटा इस पाकिस्तानी फैन का दिल (Photo Credit - ANI)
भारत से हार के बाद टूटा इस पाकिस्तानी फैन का दिल (Photo Credit - ANI)

India vs Pakistan Fan Sold his Tractor to Watch Match : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की दीवानगी एक अलग लेवल की होती है। फैंस इस मुकाबले को स्टेडियम में जाकर देखने के लिए बड़ी से बड़ी कीमत तक चुकाने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वाकया न्यूयॉर्क में इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद सामने आया है, जहां एक पाकिस्तानी फैन ने मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर तक बेच दिया था। हालांकि पाकिस्तान को मिली हार के बाद ये फैन अब काफी निराश है।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने एक समय 10 ओवरों में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और उनके 9 विकेट बचे हुए थे। हालांकि मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।

हमें नहीं लगा था कि इस तरह से मैच हार जाएंगे - पाकिस्तानी फैन

वहीं इस हार के बाद कई सारे पाकिस्तानी फैंस के दिल टूट गए हैं और वो काफी निराश हैं। वहीं एक पाकिस्तानी फैन ने एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपना ट्रैक्टर बेचकर न्यूयॉर्क में मैच देखने आए थे लेकिन अब वो अपनी टीम को मिली हार से काफी ज्यादा निराश हैं। उन्होंने कहा,

मैंने अपना ट्रैक्टर बेच दिया था, ताकि ढाई लाख रुपए का टिकट ले सकूं। जब हमने भारत का स्कोर देखा तो हमें नहीं लगा था कि हम इस तरह से मैच हार जाएंगे। ये मुकाबला हमारे हाथ में था लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद हमने इसे गंवा दिया। लोग इस हार से काफी ज्यादा निराश हैं। मैं आप सबको जीत की बधाई देता हूं।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस अभी तक काफी खराब रहा है। उन्हें अपने पहले ही मैच में यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद वो भारत से भी मुकाबला हार गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications