"पाकिस्तान का बाहर होना..."- बाबर आज़म की टीम को लेकर भारतीय खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया; अहम वजह से बताया सुपर 8 के लायक नहीं 

पाकिस्तान टीम सुपर 8 से चूक गई
पाकिस्तान टीम सुपर 8 से चूक गई

Pakistan Team failed to reach super 8: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में कई बड़ी टीमों का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया और इसमें पूर्व चैंपियन पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। काफी लोगों को पाकिस्तान के सुपर 8 से पहले ही बाहर होने पर हैरानी हो रही है लेकिन भारत के अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला इससे इत्तेफाक नहीं रखते और उनका मानना है कि बाबर आज़म की टीम ने जिस तरह की क्रिकेट खेली, आगे जाने की हक़दार नहीं थी।

टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। उसे अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक हार मिली। सुपर ओवर के दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग काफी ख़राब रही और ज्यादा मात्रा में बड़े शॉट ना आने के बावजूद 18 रन बन गए। जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई। वहीं, भारत के खिलाफ 120 के लक्ष्य का पीछा करने में टीम नाकाम रही और उसे 6 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में भी पाकिस्तान की फील्डिंग काफी ख़राब रही, जबकि बल्लेबाजी में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद टीम लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई।

पाकिस्तान ने ख़राब क्रिकेट खेला

पीयूष चावला का मानना है कि पाकिस्तान उन पलों का फायदा उठाने में असफल रहा, जब गेम उनके पक्ष में जा सकता था। वहीं, यूएसए और भारत के खिलाफ ख़राब क्रिकेट का भी जिक्र किया। स्टार स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान को लेकर चावला ने कहा:

"आप भारत से हार गए, जबकि उस पिच पर सिर्फ 120 रन का पीछा कर रहे थे जो उस वेन्यू पर दूसरों की तुलना में बहुत बेहतर थी। इसके बाद आप यूएसए के खिलाफ भी हारे जहां आप 159 रन का बचाव नहीं कर सके और फिर सुपर ओवर। फील्डिंग भी खराब रही है। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि पाकिस्तान अच्छी क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बाहर हो गया। जब आप अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते तो आपको बाहर निकलने का रास्ता देखना होता है।"

बता दें कि शुरूआती दो मुकाबले हारने वाली पाकिस्तान टीम की उम्मीद इस बात पर टिकी थी कि यूएसए को अपने अंतिम मुकाबले में आयरलैंड से हार मिले ताकि उसके 4 अंक ही रहें। इससे बाबर आज़म की टीम के पास अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड को बड़े अंतर से हराकर सुपर 8 में जाने का मौका रहता, क्योंकि टीम के खाते में कनाडा को हराकर 2 अंक थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और बारिश के कारण यूएसए बनाम आयरलैंड मुकाबला रद्द हो गया और दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जुड़ा। इस तरह 5 अंक के साथ यूएसए ने सुपर 8 में जगह बना ली, जबकि पाकिस्तान बाहर हो गया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now