T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क स्टेडियम में स्नाइपर्स की हुई तैनाती, सामने आई बड़ी वजह

न्यूयॉर्क स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ी (Photo Courtesy: Getty and X)
न्यूयॉर्क स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ी (Photo Courtesy: Getty and X)

IND vs PAK Nassau County International Cricket Stadium: अमेरिका के न्यूयॉर्क में बना नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टी20 वर्ल्ड कप में आज इस मैदान पर पहला मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट का बहुचर्चित भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला भी इसी स्टेडियम में होना है। इन मुकाबलों के आयोजन से पहले नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और स्नाइपर्स तैनात कर दिए गए हैं।

नासाऊ स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा

बीबीसी स्पोर्ट्स के अनुसार 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 से 12 जून के बीच होने वाले मुकाबलों को बिना किसी घटना के संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फैंस की चहेती भारतीय टीम इस मैदान पर कुल तीन मुकाबले खेलेगी। जिसमें पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून को यूएसए के खिलाफ भारतीय टीम एक्शन में नजर आएगी।

गौरतलब हो कि कुछ समय पहले आंतकी संगठन आईएसआईएस ने टूर्नामेंट पर निशाना साधने की धमकी दी थी। धमकी के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में स्नाइपर्स और स्वॉट की टीमें को शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारी सादे कपड़ों में भी मैदान के अंदर अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में स्टेडियम के अंदर हुड़दंग मचाने वाले फैंस को संभलकर रहना होगा। फैंस को स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा और एयरपोर्ट स्टाइल की सिक्योरिटी से गुजरकर एंट्री मिलेगी।

आईसीसी की तरफ से जारी बयान में बीबीस स्पोर्ट्स को बताया गया, ‘टूर्नामेंट में उपस्थित सभी लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हमारे पास इसके लिए एक व्यापक और सुदृढ़ योजना है। हम अपने मेजबान देशों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक परिदृश्य पर निरंतर निगरानी करते हैं और उसका मूल्यांकन करते हैं। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उपयुक्त प्लान मौजूद हैं।'

बता दें कि भारतीय फैंस न्यूयॉर्क में टीम को खेलते हुए देखने के लिए बेचैन हैं। भारत के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में बड़ी मात्रा में फैंस के मौजूद रहने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now