Rashid Khan on Afghanistan Qualification in Super-8 : अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के सुपर-8 राउंड में पहुंचने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ की है। इसके अलावा राशिद खान ने अपने आखिरी लीग मैच से पहले वेस्टइंडीज को भी कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वो कैरेबियाई टीम को भी उनके ही होम ग्राउंड में हराएंगे।
अफगानिस्तान ने त्रिनिदाद में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने इस टार्गेट को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
राशिद खान ने की गुरबाज और फारुखी की तारीफ
मैच के बाद बातचीत के दौरान राशिद खान ने अफगानिस्तान के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा,
अगले राउंड में क्वालीफाई करके काफी अच्छा लग रहा है। पहले गेम से ही सभी खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सबको अपना-अपना रोल पता है और इसी वजह से मेरे लिए चीजें आसान हो गई हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज जैसा बल्लेबाज होना काफी जरुरी हो जाता है, जो गेंदबाजों के ऊपर अटैक करे। ठीक इसी तरह फजलहक फारुखी जैसा गेंदबाज भी काफी जरुरी है जो पावरप्ले में विकेट चटका सके। अगर बल्लेबाज अटैक कर रहे हैं तो फिर एक गेंदबाज के तौर पर आपको भी अटैक रना चाहिए। खासकर जब पिच से इतनी ज्यादा मदद मिल रही हो। हमारे कई खिलाड़ी यहां पर सीपीएल में खेलते हैं और उससे हमें काफी फायदा मिला। उम्मीद है कि हम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला भी जीतेंगे।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की तीन मैचों में ये लगातार तीसरी जीत थी और अब उन्होंने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि अफगानिस्तान की इस जीत से केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है और उनका टी20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं पर समाप्त हो गया है।