Watch Video : भारत की जीत पर खुशी से झूमे रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान का भी रिएक्शन आया सामने

भारत की जीत से रिंकू सिंह हुए खुश (Photo Credit - BCCI/KKR)
भारत की जीत से रिंकू सिंह हुए खुश (Photo Credit - BCCI/KKR)

Rinku Singh Reaction on India win vs Pakistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह काफी खुश नजर आए। वो स्टैंड में बैठकर इंडिया-पाकिस्तान का मैच देख रहे थे और जैसे ही भारतीय टीम को जीत मिली, उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब टीम इंडिया का सेलेक्शन हुआ था तो उसमें रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई थी। उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा गया था। आईपीएल के दौरान काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे कि रिंकू सिंह को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने एक फिनिशर के तौर पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन आईपीएल में किया था। हालांकि उनकी बजाय शिवम दुबे को मौका दिया गया था, जो अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

रिंकू सिंह भारत की जबरदस्त जीत से काफी खुश नजर आए

रिंकू सिंह के अलावा अवेश खान और खलील अहमद भी भारत की रिजर्व टीम का हिस्सा हैं और ये तीनों ही खिलाड़ी इंडिया-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे। जैसे ही भारतीय टीम ने जीत हासिल की इनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आप भी देखिए ये वीडियो।

रिंकू सिंह ने भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 15 मैच खेले हैं और इस दौरान 11 पारियों में 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। शिवम दुबे के फ्लॉप होने के बाद अब यही सवाल उठ रहा है कि क्या चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह का चयन टीम में ना करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क में खेले गए एक लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। भारतीय टीम जब 119 रनों पर ऑल आउट हुई तब किसी को नहीं लगा था कि यहां से वो जीत हासिल करेंगे। हालांकि जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी। मोहम्मद रिजवान के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications