T20 World Cup 2024 : हार्दिक पांड्या को बाहर करके रिंकू सिंह को सेलेक्ट करना चाहिए था, पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया

हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - Twitter)
हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - Twitter)

Hardik Pandya vs Rinku Singh : टी20 वर्ल्ड कप के लिए जबसे भारतीय टीम का ऐलान हुआ है, तबसे एक ही चर्चा हो रही है कि आखिर रिंकू सिंह को क्यों 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया। कई सारे एक्सपर्ट्स इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं और उनका मानना है कि रिंकू सिंह को टीम में जगह मिलनी चाहिए थे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक चौंकाने वाला बयान इसको लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल परफॉर्मेंस को देखते हुए हार्दिक पांड्या को बाहर कर देना चाहिए था और रिंकू सिंह को सेलेक्ट करना चाहिए था।

दरअसल वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से पहले रिंकू सिंह को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। सबको लग रहा था कि उनका चयन भारतीय टीम में जरुर होगा लेकिन उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। रिंकू सिंह की जगह चयनकर्ताओं ने शिवम दुबे पर भरोसा जताया है, जो इस समय आईपीएल 2024 में बल्ले से लगातार धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। रिंकू सिंह का नाम नहीं देखकर कई क्रिकेट दिग्गज और फैंस को हैरानी हुई है।

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है - दानिश कनेरिया

वहीं दानिश कनेरिया का मानना है कि हार्दिक पांड्या को बाहर करके रिंकू सिंह को टीम में जगह दी जा सकती थी। उन्होंने स्पोर्ट्स नाऊ के साथ एक इटंरव्यू में कहा,

भारत ने हाल के दिनों में काफी क्वालिटी क्रिकेटर तैयार किए हैं। यशस्वी जायसवाल और अंगकृष रघुवंशी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। मयंक यादव ने भी अपनी पेस से हैरान किया है और अभिषेक शर्मा ने भी बैटिंग में अपना दमखम दिखाया है। जहां तक रिंकू सिंह का सवाल है तो मुझे लगता है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा होना चाहिए था। अगर आईपीएल के इस सीजन के परफॉर्मेंस को आधार माना जाए तो फिर हार्दिक पांड्या को बाहर होना चाहिए। उन्होंने बिल्कुल भी निरंतरता नहीं दिखाई है। आपके पास शिवम दुबे पहले से ही हैं, जो सीएसके के लिए बेहतर कर रहे हैं। ओवरऑल टीम तो अच्छी है लेकिन दुबे और रिंकू सिंह का कॉम्बिनेशन काफी जबरदस्त होता।

आपको बता दें कि रिंकू सिंह को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है और किसी प्लेयर के चोटिल होने पर वो टीम में आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications