Rishabh Pant Injury Update India vs Afghanistan Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से खेलना है। इस मैच से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लग गई। इसके बाद फैंस के मन में यही सवाल है कि ऋषभ पंत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे या नहीं।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत को प्रैक्टिस सेशन के दौरान अंगूठे और बांह में चोट लग गई थी। हालांकि इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी और अपना प्रैक्टिस पूरा किया था। वहीं एक और रिपोर्ट ये भी आई थी कि पंत प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे थे, जबकि टीम इंडिया के बाकी प्लेयर मौजूद थे। हालांकि उसके बाद पंत को नेट्स में लंबे-लंबे शॉट्स की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया।
ऋषभ पंत को भले ही चोट लगी हो लेकिन जिस तरह से उन्होंने अभी तक नेट्स में बैटिंग की है, उसे देखकर यही लगता है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। उनकी इंजरी ज्यादा गहरी नहीं है और इसी वजह से वो प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं होंगे।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा रहा है
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत का अभी तक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पंत ने 3 पारियों में 96 रन बनाए हैं। इस दौरान वह बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से सबसे सहज लगे हैं और शानदार लय में भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ पंत अपने बल्ले से कहर ढा सकते हैं। भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि ऋषभ पंत को किसी तरह की चोट लगे। उनका पूरे टूर्नामेंट में खेलना काफी अहम हो जाता है। मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए वो एक अहम कड़ी हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का सुपर-8 में यह पहला ही मैच होगा और टीम इंडिया चाहेगी कि जीत के साथ इस राउंड का आगाज किया जाए। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम भी भारत को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा देगी। उनके खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में एक बेहतरीन मुकाबला दोनों टीमों के बीच देखने को मिल सकता है।