Rohit Sharma and Kane Williamson captains to reach ICC finals in all three formats: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करना आसान नहीं होता है। टीम की अगुवाई करने में सबसे ज्यादा मुश्किल आईसीसी के टूर्नामेंट्स में होती है। मौजूदा समय में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का नौवां संस्करण खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ रोहित ने बतौर कप्तान एक और उपलब्धि हासिल कर ली है और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन की बराबरी कर ली है।
केन विलियमसन के बाद रोहित शर्मा ने भी किया खास कारनामा
दरअसल, रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट्स (वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप) के फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे हैं। इससे पहले सिर्फ केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में इस कारनामे को करके दिखाया था।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेजबान टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस बार रोहित के नेतृत्व में मेन इन ब्लू टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।
वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 2019 में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था, जिसमें उसे इंग्लैंड ने मात देकर ख़िताब अपने नाम किया था। इसके बाद कीवी टीम 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी, लेकिन आखिरी पड़ाव पर उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी। हालांकि, 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त देकर टाइटल अपने नाम किया था।
अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी कोशिश फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ट्रॉफी जीतने का स्वाद चखने की होगी।