3 Concerns for Team India Ahead of final match against South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 171/7 का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (57) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 16.4 ओवरों में 103 रन पर ढेर हो गई।
अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चुनौती देगी। यह मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है। फाइनल मुकाबले से पहले भारत के सामने तीन मुश्किलें हैं, जिनकी वजह से उसका टी20 चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है।
ये हैं वो 3 मुश्किलें जिनकी वजह से टीम इंडिया का फाइनल जीतने का सपना टूट सकता है
3. शिवम दुबे का फ्लॉप प्रदर्शन
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे टूर्नामेंट में मिल रहे मौकों का पूरी तरह से फायदा उठा पाने में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। दुबे अभी तक कोई भी बड़ी पारी खेलकर अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। प्लेइंग XI में उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दुबे गोल्डन डक का शिकार हुए। अगर फाइनल मैच में भी दुबे का प्रदर्शन इसी रह का रहता है, तो टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
2. ऋषभ पंत के बल्ले से रन ना निकलना
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बड़े मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पंत जल्दी आउट होकर टीम को बीच मझदार में छोड़कर पवेलियन लौट गए थे, जिससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बना। पंत के इस खराब फॉर्म को देखकर फैंस उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग भी उठाते दिखे हैं।
1. विराट कोहली का खराब फॉर्म से जूझना
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टूर्नामेंट की शुरुआत से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ओपनिंग करते हुए रोहित के साथ मिलकर टीम को बढ़िया शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए भारत को एक बढ़िया शुरुआत की जरूरत होगी। ऐसे में कोहली के बल्ले का चलना बेहद जरुरी है।