T20 World Cup 2024 Team India: टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय टीम जमकर तैयारी कर रही है। भारत को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। मुकाबले से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल भारतीय टीम के पक्ष में होने के आरोप का करारा जवाब दिया है और इंग्लैंड को ट्रोल भी कर दिया। जाफर ने इंग्लैंड का मजाक उड़ाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की चर्चा की है।
वसीम जाफर ने इंग्लैंड का उड़ाया मजाक
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले ही आईसीसी ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया था कि अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह अपना मुकाबला गुयाना में खेलेगी, जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। शुरू में ऐसा लगा कि यह भारतीय फैंस को ध्यान में रखकर और यात्रा करने वाले फैंस को सोचते हुए कदम उठाया गया है।
हालांकि, आलोचकों ने इसे लेकर अलग तर्क दिया और कहा कि पहले से ही सेमीफाइनल के वेन्यू के बारे में पता होने से भारत को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, दिन का मैच होने की वजह से ओस का असर नहीं होगा और स्पिन गेंदबाज प्रभावशाली रहेंगे। यह टूर्नामेंट की वैधता पर संदेह उठाता है। इसके अलावा गुयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए रिज़र्व डे भी उपलब्ध नहीं है।
भारत के इसी लाभ वाले आलोचना को लेकर विजडन क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया था। ट्वीट का जवाब देते हुए वसीम जाफर ने कहा, ’यह जानना अलग बात है कि आपका सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा। इसके लिए क्वालीफाई करना अलग बात है। उदाहरण के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हमेशा इंग्लैंड में आयोजित किया जाता है लेकिन इंग्लैंड कभी भी क्वालीफाई नहीं कर पाया है।'
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लाभ पर जवाब देते हुए वसीम जाफर ने इंग्लैंड की अलग अंदाज में चुटकी ली है। बता दें कि अब तक दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में ही खेला गया है। इन दोनों बार इंग्लैंड की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। पहला फाइनल न्यूजीलैंड और भारत जबकि दूसरा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ था। इन दोनों में ही भारतीय टीम को हार मिली थी।