भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना तय! दो टीमें होंगी बाहर, अफगानिस्तान ना कर दे बड़ा उलटफेर

सेमीफाइनल की लड़ाई अब रोचक होती जा रही है (Photo Credit - BCCI/Getty/ACB)
सेमीफाइनल की लड़ाई अब रोचक होती जा रही है (Photo Credit - BCCI/Getty/ACB)

T20 World Cup 2024 Super-8 Games Semi-final Scenario : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस वक्त सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कुछ टीमों ने जीत हासिल की है तो कुछ टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। ग्रुप-1 में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर मात दी।

अब अगर हम इन दो मैचों के बाद प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से आगे निकल गई है। दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया टॉप पर चली गई है। इसकी वजह ये है कि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट काफी अच्छा है। उनका नेट रन रेट +2.471 है और भारत का नेट रन रेट +2.350 है। भारत ने 47 रन से जीत हासिल की थी और ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से ही जीत हासिल की लेकिन अगर बारिश ना आती तो फिर ऑस्ट्रेलिया को काफी बड़ी जीत मिलती। उस आधार पर उनका नेट रन रेट भारत से अच्छा है।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश को अपने पहले मैच में हार मिल चुकी है। उन्हें इसी वजह से अगले मैच में हर-हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी। अफगानिस्तान को अब ऑस्ट्रेलिया से खेलना है, जबकि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अगर इन मैचों में इन टीमों को हार मिलती है तो फिर इनकी टूर्नामेंट से विदाई तय हो जाएगी। ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी है सबसे मजबूत

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अगर एक-एक जीत और हासिल कर ली तो फिर उनका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। इसी वजह से ग्रुप-1 में सभी चार टीमों के लिए अगला मैच काफी ज्यादा अहम है। भारतीय टीम चाहेगी कि वो बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करें, क्योंकि अगर इसके बाद टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार भी मिलती है, तब भी वो अंतिम-4 में जा सकते हैं। हालांकि अगर अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर कर दिया तो फिर समीकरण काफी रोमांचक हो जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now