SA vs BAN, 21st Match Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही हर एक दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है। कल रात भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में रौंदा तो स्कॉटलैंड ने ओमान के खिलाफ एकतरफा जीत प्राप्त की लेकिन आज सभी क्रिकेट फैन्स की नजरें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश मुकाबले पर भी रहेंगी। प्रोटियाज टीम चाहेगी कि ग्रुप स्टेज का अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीते और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करे, जबकि बांग्लादेश भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रख सुपर-8 पर नजरें जमाए बैठे है।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही यह मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 8 मुकाबले खेले गए है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने सभी में जीत हासिल की है। बात अगर टी20 वर्ल्ड कप की करें तो यहाँ भी दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है। अभी तक हुए दोनों टीमों के बीच 3 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले गए जिसमें दक्षिण अफ्रीका को ही जीत प्राप्त हुई है।
संभावित एकादश
South Africa
एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, मार्को जानसेन, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा।
Bangladesh
नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह रियाद, रिषद हुसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, तंज़ीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद।
पिच और मौसम की जानकारी
न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही में अस्थायी रूप से बनाया गया है और इस मैदान पर बल्लेबाजी बिलकुल भी आसान नहीं है। अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, इस वेन्यू पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को नहीं मिले हैं। तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना सही रहेगा। वहीं, मौसम की बात की जाए तो न्यूयॉर्क शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है और हवा के साथ कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।