SA vs NEP, 31st Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का ग्रुप स्टेज अब अपने अंतिम चरण में है। सुपर-8 के लिए अभी तक दक्षिण अफ्रीका समेत 5 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है जबकि 6 टीम टूर्नामेंट से आधिकारिक तौर पर बाहर हो चुकी हैं। हालांकि कुछ टीम अभी भी सुपर-8 के लिए लड़ाई कर रही है, जिसमें नेपाल टीम का भी नाम शामिल है। नेपाल और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 जून की सुबह टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला खेला जायेगा। यदि नेपाल टीम एक बड़ा उलटफेर कर देती है तो सुपर-8 में जाने के उनके चांस बढ़ जायेंगे। हालांकि बांग्लादेश इस दौड़ में अभी सबसे आगे है क्योंकि उनके 3 मैच में 4 अंक हो चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। नेपाल ने अभी तक टूर्नामेंट में 2 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। पहला मैच नीदरलैंड से हारने के बाद उनका दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बारिश में धुल गया इसलिए नेपाल के आगामी दो मैच, पहला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 16 जून को बांग्लादेश के खिलाफ काफी अहम रहने वाला है।
संभावित एकादश
South Africa
एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, मार्को जानसेन, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा।
Nepal
कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ल, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, सागर ढकाल।
पिच और मौसम की जानकारी
आर्नोस वाले ग्राउंड पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2014 में मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था। यहाँ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बराबरी की टक्कर देखने को मिली बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में डच टीम 134 रन ही बना पाई। मौसम की बात करें तो यहाँ तापमान सामान्य रहने वाला है। हालांकि दिन की शुरुआत में हल्की बारिश बताई गई है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 4:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 5:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।