Afghanistan and Sri Lanka Won in Warm Up Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले वॉर्म-अप मैचों में अफगानिस्तान और श्रीलंका ने जबरदस्त जीत हासिल की। श्रीलंका ने आयरलैंड को 41 रन से हराया तो वहीं अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 55 रनों से मात दी।
आयरलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम का टॉप ऑर्डर तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। कप्तान वनिंदू हसरंगा ने 26 और एंजेलो मैथ्यूज ने 30 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाए। दसुन शनाका ने 15 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 122 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम की तरफ से दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराया
दूसरे वॉर्म-अप मैच की अगर बात करें तो अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम की तरफ से गुलबदिन नईब ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 30 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में अजमतुल्लाह ओमरजई ने 36 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस्टोफर सोले ने 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। जॉर्ज मुंसे ने 18 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। निचले क्रम में मार्क वाट ने 25 गेंद पर 34 रन जरुर बनाए लेकिन इतने रन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। अफगानिस्तान की तरफ से 9 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की। कप्तान राशिद खान ने सबको गेंदबाजी में प्रैक्टिस का मौका दिया।