SL vs NEP, 23rd Match Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने आप को बनाये रखने के लिए श्रीलंकाई टीम भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 5 बजे नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को पहले दो मुकाबलों में मात मिल चुकी है जबकि नेपाल टीम ने अभी तक एक ही मुकाबले में शिरकत की है, जिसमें उन्हें नीदरलैंड के खिलाफ एकतरफा हार मिली थी। नेपाल टीम के सामने भी सुपर-8 में जगह बनाने का बेहतरीन मौका होगा।
श्रीलंका और नेपाल की टीम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में नेपाल टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आई थी। टीम के दिग्गज स्पिनर संदीप लामिचाने को यूएसए का वीजा मिल गया है और वह अमेरिका के लिए उड़ान भर चुके हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वह मुकाबला नहीं खेल पायेंगे लेकिन आखिरी दो लीग मुकाबलों में वह अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संभावित एकादश
Sri Lanka
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, कमिंडू मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा, मथिसा पथिराना।
Nepal
कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ल, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, अभिनाश बोहरा, सागर ढकाल।
पिच और मौसम की जानकारी
फ्लोरिडा के लोडरहिल मैदान पर टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जायेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले इस मैदान पर दो वार्म-अप मैच खेले गए जिसमें बल्लेबाजों को विकेट से भरपूर मदद मिली थी। श्रीलंकाई टीम ने इन दोनों मैचों में हिस्सा लिया था। नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका को 20 रन से मात मिली तो आयरलैंड को श्रीलंकाई टीम ने हराया था। फ्लोरिडा के मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। ऐसे में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। मौसम की बात करें तो मुकाबले में बारिश का आना जाना रहेगा, इसलिए बारिश का खलल पूरे मैच में देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 4:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 5:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।