Sri Lanka vs South Africa, 4th Match Preview: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का चौथा मुकाबला श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार, 3 जून को न्यूयॉर्क के नए मैदान पर आयोजित होगा। एकतरफ श्रीलंकाई टीम वानिंदु हसरंगा के नेतृत्व में अपना दूसरा खिताब जितने के इरादे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तो दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला टाइटल जीतने का सपना कप्तान एडेन मार्करम देख रहे होंगे।
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए है, जिसमें 11 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत प्राप्त की है तो 5 में श्रीलंका को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच साल 2019 में एक मुकाबला टाई हुआ, जिसे प्रोटियाज की टीम ने ही अपने नाम किया। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले गए है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 और श्रीलंका ने 1 में जीत हासिल की है। पिछले 2 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को मात दी है मौजूदा फॉर्म और टूर्नामेंट के इतिहास को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी नजर आता है।
संभावित एकादश
South Africa
एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, गेराल्ड कोट्जी, ब्यूरोन फोर्टयून, एनरिक नोर्किया, कगिसो रबाडा।
Sri Lanka
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, नुवान तुषारा, मथिसा पथिराना।
पिच और मौसम की जानकारी
न्यूयॉर्क का नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हाल ही में अस्थायी रूप से बनाया गया है। इस मैदान पर अभी तक वार्म-अप मुकाबले खेले गए हैं जहाँ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती दिखाई दी। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम एक अच्छा स्कोर बना सकती है लेकिन धीमी पिच और आउट फील्ड के चलते दूसरी पारी में बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम की बात करें तो बादल छाये रहेंगे बारिश होने के आसार बेहद ही कम है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस रात 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।