Surykumar Yadav Gave Credit for Miller Catch to T Dilip: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी को पलटा था, उससे हर कोई हैरान हुआ। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ी खास भूमिका अदा की थी। उन्होंने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का जो कैच पकड़ा था, वह मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। अब सूर्या ने इस कैच को सफलतापूर्व पकड़ने का श्रेय अपने फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया है।
अपने फील्डिंग कोच के लिए सूर्यकुमार यादव ने साझा किया खास पोस्ट
दरअसल, मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज यानी सूर्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर टी दिलीप के एक पोस्ट को साझा किया। फील्डिंग कोच ने इस पोस्ट में सूर्य के साथ अपनी एक तस्वीर और मिलर के कैच का वीडियो साझा किया था। सूर्या ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'सर्वश्रेष्ठ के साथ काम किया, सर्वश्रेष्ठ के लिए उसे बचाया।'
सूर्या के इस पोस्ट से साफ़ पता चल रहा है कि वो इस कैच को पकड़ने की ट्रेनिंग देने के लिए अपने कोच का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
डेविड मिलर का विकेट गिरने के बाद हुई थी भारत की जीत सुनिश्चित
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी। मिलर उस समय क्रीज पर थे और सभी को लगा था कि वे आसानी से मैच को खत्म कर देंगे। भारत की जीत में मिलर ही सबसे बड़ा खतरा थे।
भारत की ओर से इस ओवर को हार्दिक पांड्या ने किया। इस ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर ने लॉन्ग-ऑफ की तरफ बड़ा हिट लगाया और गेंद काफी ऊपर हवा में गई। सभी को लगा कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरेगी। लेकिन लॉन्ग-ऑफ पर सूर्या ने दौड़ते हुए बेहद ही शानदार तरीके से गेंद को लपक लिया, हालांकि वह अपना संतुलन खोते दिखे। इस वजह से सूर्या ने गेंद को हवा में उछाला और खुद बाउंड्री लाइन के पार चले गए। इसके बाद गेंद के गिरने से पहले उन्होंने मैदान में आकर उसे आसानी से पकड़ लिया। इस तरह मिलर को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 रन से अपने नाम किया था।