Australia vs Scotland : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व कप्तान टिम पेन ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप से इंग्लैंड को बाहर करना है तो फिर उन्हें अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को छुट्टी पर भेज देना चाहिए और सपोर्ट स्टाफ को खिलाना चाहिए।
दरअसल इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। वो तभी सुपर-8 में क्वालीफाई कर सकते हैं, जब ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में स्कॉटलैंड को हरा दे। इंग्लैंड ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। अगर वो अपने बचे हुए दो मैच जीतते भी हैं तब भी उनके 5 ही प्वॉइंट हो पाएंगे, जबकि स्कॉटलैंड के पहले ही 5 प्वॉइंट हो चुके हैं। इंग्लैंड यही चाहेगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अगले मैच में स्कॉटलैंड को बुरी तरह हरा दे, जिससे उनके सुपर-8 में जाने का रास्ता थोड़ा आसान हो जाए। हालांकि अगर स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी और जीत का मार्जिन कम रहा तो फिर इंग्लैंड बाहर हो जाएगी।
"स्कॉटलैंड से मैच हार जाए ऑस्ट्रेलिया"
टिम पेन के मुताबिक इंग्लैंड काफी अच्छी टीम है और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया को चाहिए कि वो स्कॉटलैंड को ज्यादा बड़े अंतर से ना हराएं, ताकि इंग्लिश टीम को बाहर किया जा सके। उन्होंने कहा,
जब आप वर्ल्ड कप खेलते हैं तो फिर उसे जीतना भी चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को क्या करना चाहिए, उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ आखिरी मैच के लिए अपने खिलाड़ियों को छुट्टी पर भेज देना चाहिए। एक बार फिर जॉर्ज बेली, एंड्र्यू मैकडोनाल्ड और ब्रैड हॉज को खिलाना चाहिए। स्कॉटलैंड को जीतने दीजिए और हम सुपर-8 में चले जाएंगे। जबकि इंग्लैंड को अपना बोरिया-बिस्तर पैक करके वापस घर जाना होगा।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी इसी तरह का बयान दिया है। उन्होंने कहा,
'इस टूर्नामेंट में, आप संभावित रूप से किसी चरण में फिर से इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं और वे शायद अपने दिन पर टूर्नामेंट की टॉप टीमों में से एक हैं। हमें टी20 क्रिकेट में उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इसलिए, अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकते हैं तो यह हमारे और शायद बाकी सभी के हित में होगा।'