Indian Cricket Team : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। किसका सेलेक्शन होगा और किसका नहीं होगा, इसको लेकर हर रोज नई-नई खबर आ रही है। आईपीएल 2024 के अब तक के परफॉर्मेंस के आधार पर स्थिति काफी हद तक साफ हो गई है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी टीम में जगह पक्की है, जबकि कुछ प्लेयर्स को शायद इस बार टूर्नामेंट में खेलने का मौका ना मिले। हम आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है।
1.रविचंद्रन अश्विन
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वैसे तो ज्यादातर टीम से बाहर ही रहते हैं लेकिन वर्ल्ड कप आते ही उनका सेलेक्शन कर लिया जाता है। अश्विन ने पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप में खेला था और वो वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें जगह मिलना काफी मुश्किल है। इसकी वजह ये है कि युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर उनसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि अश्विन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
2.इशान किशन
इशान किशन भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है। अगर उनके पास कॉन्ट्रैक्ट होता तो फिर उनकी दावेदारी रहती, क्योंकि इस सीजन वो दमदार खेल दिखा रहे हैं। वहीं भारत के दूसरे ओपनर्स का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है।
3.अक्षर पटेल
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना मुश्किल है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को ज्यादा प्राथमिकता दी जा सकती है। वहीं रविंद्र जडेजा के रूप में टीम के पास एक स्पिन ऑलराउंडर पहले से ही है। इसी वजह से अक्षर पटेल रेस में पीछे हो जाते हैं।
4.दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को प्रभावित किया है। वो कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं लेकिन विकेटकीपर के तौर पर शायद उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में ना हो। संजू सैमसन और केएल राहुल को प्राथमिकता दी जा सकती है। इसके अलावा बाएं हाथ का होने की वजह से पंत की भी दावेदारी मजबूत है।