USA vs Pakistan: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही और टीम को अपने पहले ही मैच में मेजबान यूएसए के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले से पहले पाकिस्तान को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन यूएसए की टीम ने बाबर आज़म की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और जबरदस्त तरीके से टक्कर देते हुए सुपर ओवर में एक रोमांचक जीत दर्ज की।
डलास में खेले गए मौजूदा संस्करण के 11वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साधारण प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए टीम ने शानदार लड़ाई की और एकसमय आसानी से मैच जीतने की तरफ अग्रसर थी। हालांकि, पाकिस्तान ने आखिरी के ओवरों में वापसी की लेकिन फिर भी मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई।
इस तरह पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी और इसमें कई खिलाड़ियों का दोष रहा। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा हार के लिए दोषी रहे।
ये 3 खिलाड़ी पाकिस्तान की हार के गुनहगार रहे
1. बाबर आज़म
पाकिस्तान की हार के गुनहगार में सबसे पहला नाम खुद कप्तान बाबर आज़म का आता है। ओपनिंग करते हुए पहले बाबर ने बेहद धीमी पारी खेली और फिर उनकी कप्तानी भी साधारण रही। हालांकि, सबसे ज्यादा उनकी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है, क्योंकि उन्होंने 43 गेंद खेलते हुए सिर्फ 44 रन बनाए। वह लगभग 16 ओवर तक क्रीज पर रहे लेकिन अर्धशतक भी बना पाए। इससे टीम को काफी नुकसान हुआ।
2. इफ्तिखार अहमद
हार के गुनहगार में इफ्तिखार अहमद का नाम भी शामिल है। इफ्तिखार आखिरी के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पाए और सिर्फ 14 गेंद में 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं, सुपर ओवर में भी उनसे बड़े शॉट की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 4 रन ही बना पाए।
3. शादाब खान
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने पारी के दौरान काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तेजतर्रार अंदाज में 40 रन बना थे। हालांकि, गेंदबाजी के दौरान वह फ्लॉप रहे और 3 ओवर में रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। इसके अलावा जब वह सुपर ओवर में आए थे तो बड़े शॉट लगाने की दरकार थी लेकिन उन्होंने किस्मत के सहारे सिर्फ एक चौका लगाया और आखिरी दो गेंदों में एक भी बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। इसी वजह से पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी।