T20 World Cup 2024 : वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया का क्या होगा कॉम्बिनेशन? ओपनिंग को लेकर गहराया सस्पेंस

टीम इंडिया में किन-किन प्लेयर्स को मिलेगा मौका
टीम इंडिया में किन-किन प्लेयर्स को मिलेगा मौका

Indian Team Combination for Warm Up Match : भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को वॉर्म-अप मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। इसकी वजह ये है कि वर्ल्ड कप के आगाज से इन्हें अपने कॉम्बिनेशन को आजमाने का आखिरी मौका मिलेगा। टीम इंडिया एक ही वॉर्म-अप मुकाबला इस बार खेल रही है और इसी वजह से ये मैच काफी ज्यादा अहम हो जाता है।

भारतीय टीम में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, मैनेजमेंट चाहेगी कि उसमें से बेस्ट कॉम्बिनेशन को मैदान में उतारा जाए। टीम इंडिया इस बार चार स्पिनर्स युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को लेकर गई है। इनमें से किसी ना किसी एक स्पिनर को तो बाहर बैठना ही पड़ेगा। वहीं अगर दो स्पिनर्स के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरती है तो फिर बाकी दो स्पिनर्स को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि वॉर्म-अप मैच में सभी गेंदबाजों से 2-2 ओवर गेंदबाजी कराई जा सकती है, ताकि उन्हें परखने का मौका मिल सके।

वहीं ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर भी एक बड़ा सस्पेंस बरकरार है। वैसे तो यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा टीम के विशेषज्ञ ओपनर हैं लेकिन कुछ पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि विराट कोहली को ओपन करना चााहिए। वसीम जाफर ने कहा था कि कोहली और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे और रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें। अब टीम मैनेजमेंट इस बारे में क्या सोचता है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

विराट कोहली क्या बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे ओपन?

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंच जाएंगे लेकिन वो इस मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर वो खेलते हैं तो क्या उनको ओपनिंग में आजमाया जाएगा या फिर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ही ओपन करेंगे। इस बारे में तभी पता चल पाएगा, जब टीम इंडिया वॉर्म-अप मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी।

भारतीय टीम के जहां तक कॉम्बिनेशन का सवाल है तो फिर उन मेन खिलाड़ियों को इस मैच में मौका दिया जा सकता है, जो आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने वाले हैं, ताकि उन्हें थोड़ी मैच प्रैक्टिस मिल सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now