T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में क्या खेलेंगे विराट कोहली? हार्दिक और शिवम दुबे के ऊपर रहेंगी नजरें

विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पर रहेंगी नजरें

India vs Bangladesh Warm Up Game : टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने से पहले एक वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगी। इस वॉर्म-अप मैच के जरिए टीम इंडिया अपने अलग - अलग कॉम्बिनेशन को ट्राई करने की भी कोशिश करेगी। कई सारे सवाल हैं, जिसका जवाब इस मैच के जरिए भारतीय टीम ढूंढने की कोशिश करेगी।

विराट कोहली के खेलने को लेकर सस्पेंस है बरकरार

इस वक्त फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में खेलेंगे। विराट कोहली सबसे आखिर में टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। वो शुक्रवार शाम न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि वो वॉर्म-अप मुकाबले में खेलते हैं या नहीं। इससे पहले ये भी खबर आई थी कि विराट कोहली वॉर्म-अप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और उनके खेलने या ना खेलने का फैसला टीम मैनेजमेंट करेगी।

शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के फॉर्म पर रहेंगी निगाहें

बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया के दो ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के फॉर्म पर सबकी निगाहें रहेंगी कि ये प्लेयर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से टीम चाहेगी कि वो बेहतर करें। जबकि शिवम दुबे ने आईपीएल के पहले हाफ में बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन सेकेंड हाफ में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में इनके ऊपर भी इस वॉर्म-अप मैच में सबकी निगाहें होंगी।

संजू सैमसन और ऋषभ पंत में किसे मिलेगा मौका?

टीम इंडिया के पास इस बार दो विकेटकीपर हैं और देखने वाली बात होगी कि वॉर्म-अप मैच में दोनों खेलते हैं या फिर किसी एक को बाहर बैठाया जाता है। संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों का ही फॉर्म में होना काफी जरुरी है और अभ्यास मैच से काफी कुछ आइडिया लग जाएगा।

गेंदबाजी कॉम्बिनेशन बनाने का आखिरी मौका

इस अभ्यास मैच में टीम इंडिया के पास अपने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को सेट करने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि इसके बाद उन्हें सीधे टूर्नामेंट में उतरना है। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह समेत सभी स्पिनर्स पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। खासकर चहल के लिए ये प्रैक्टिस मैच काफी अहम हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications