Pakistan's new T20I captain: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान ने काफी ख़राब प्रदर्शन किया और शुरूआती दो मुकाबले हारने के कारण उसे सुपर 8 स्टेज से चूकना पड़ा। ग्रुप स्टेज से ही पाकिस्तान के बाहर होने कारण कप्तान बाबर आज़म की जमकर आलोचना हो रही है और नए कप्तान की मांग भी उठ रही है। इस बीच दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान का बड़ा बयान सामने आया है, जिनका मानना है कि विस्फोटक बल्लेबाज फखर ज़मान को बाबर आज़म की जगह टी20 इंटरनेशनल में नया कप्तान क्यों नहीं बनाया जा सकता है।
पाकिस्तान की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में बेहद ख़राब रही और टीम को अपने पहले ही मुकाबले में यूएसए जैसी नई टीम से सुपर ओवर में रोमांचक हार मिली। इसके बाद, भारत के खिलाफ 120 के लक्ष्य का पीछा करने में भी बाबर आज़म की टीम असफल रही। वहीं, अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड के पाकिस्तान ने एक छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसे तैसे जीत दर्ज की। इस तरह पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में कनाडा और यूएसए को हराकर 4 अंक के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली।
यूनिस खान ने फखर ज़मान को टी20 कप्तान बनाए जाने की वकालत की
पीटीवी स्पोर्ट्स पर गेम शो में के दौरान यूनिस ने पाकिस्तान के 2023 वनडे वर्ल्ड कप अभियान को बदलने और टी20 टीम में ओपनिंग का स्पॉट छोड़ने के लिए फखर ज़मान की तारीफ की। उन्होंने कहा:
"फखर ज़मान टीम के कप्तान क्यों नहीं हो सकते, क्या वह परफ़ॉर्मर नहीं हैं? क्या उन्होंने पिछले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया? वह एक खिलाड़ी कौन है जिसने हमें आशा दी? ज़मान ने भारत में 2023 वर्ल्ड कप की शुरुआत खराब की, हालांकि, दूसरे चरण में उनके प्रदर्शन के कारण ही पाकिस्तान को सफलता मिली। टॉप पर उनकी धमाकेदार शुरुआत ने पाकिस्तान को दावेदारी में रखा, हालांकि, टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए उनके लिए बहुत देर हो चुकी थी। टीम में वह एक खिलाड़ी कौन है जो अपना ओपनिंग स्लॉट छोड़ रहा है और चार या पांच या छह पर बल्लेबाजी कर रहा है? कौन अपनी जगह का त्याग कर रहा है? फखर ज़मान! आप उन्हें कप्तान क्यों नहीं बनाते?"
आपको बता दें कि फखर ज़मान को अभी तक एक भी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान टीम को लीड करने का मौका नहीं मिला है। वहीं, हालिया टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।