बाबर आजम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को 5 विकेट से हराते हुए T20 World Cup में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल की है। पाक टीम लगभग सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में पाक ने 5 विकेट पर 148 रन बनाए और एक ओवर शेष रहा। कप्तान बाबर आजम ने टीम की जीत के बाद कुछ अहम बातें कही।बाबर आजम ने कहा कि हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, योजना के अनुसार ढेर सारे विकेट हासिल किए। हो सकता है कि अंत में 10-15 रन ज्यादा दिए। बल्ले से हम पावरप्ले का उतना फायदा नहीं उठा सके जितना हम चाहते थे। अंत में, मलिक और आसिफ अली के साथ हम जानते थे कि वे काम कर सकते हैं। वह (आसिफ अली) इसके लिए जाने जाते हैं और मुझे प्री-टूर्नामेंट में ही भरोसा था कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।पाक कप्तान ने आगे कहा कि हमने गेंद के साथ अपनी रणनीतियों को अच्छी तरह से बनाया और यह भी सुनिश्चित किया कि गेंदबाजी करते समय असमान बाउंड्री लाइन भी ध्यान में रखे। स्पिनरों को ट्रैक से कुछ पकड़ मिल रही थी, अफगानिस्तान के पास भी अच्छे गेंदबाज हैं और मैं इसे जितना हो सके गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहा था। दुर्भाग्य से मैं चीजों को खत्म नहीं कर सका लेकिन इसका श्रेय आसिफ अली को जाता है।ICC@ICCPakistan's sensational run continues 🔥#T20WorldCup | #PAKvAFG | bit.ly/3BoVZL511:13 AM · Oct 29, 202186081029Pakistan's sensational run continues 🔥#T20WorldCup | #PAKvAFG | bit.ly/3BoVZL5 https://t.co/PakZZQuHSTउल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 24 रन चाहिए थे और आसिफ अली ने 19वें ओवर में ही चार छक्के जड़ते हुए मैच खत्म कर दिया। करीम जनत के ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के जड़े। वह 7 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान बाबर आजम ने भी बेहतर बैटिंग की और अर्धशतकीय पारी खेली।