ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के दिग्गज माइक हसी (Michael Hussey) को उम्मीद है कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी। पिछले एक साल में टी20 प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हसी का मानना है कि जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब टीम अपना स्तर बढ़ा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज फरवरी 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीती थी। इसके बाद से उसे पांच लगातार सीरीज में शिकस्त मिली थी। इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। कंगारू टीम ने पिछले 21 टी20 मैचों में केवल 6 मैच जीते हैं।
इसके बावजूद माइक हसी को विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के पास पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने का यह सुनहरा मौका है। हसी ने फोक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया के अवसर के बारे में काफी उम्मीदें हैं। मेरे ख्याल से हमारे पास अच्छी टीम है, खतरनाक टीम। अगर वो अपना विश्वास ऊंचा रखें, स्थिति के हिसाब से ढल सके, तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी टीम है। उम्मीद है कि वह लय में लौटेगी।'
ऑस्ट्रेलिया की आखिरी दो टी20 सीरीज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ 1-4 के अंतर से समाप्त हुई।
ग्लेन मैक्सवेल को देखना शानदार रहा: माइक हसी
माइक हसी ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की। हसी का मानना है कि टी20 विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। हसी ने कहा कि मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाया और उम्मीद है कि आगामी टी20 विश्व कप में वो इसी लय को जारी रखें।
हसी ने कहा, 'मैक्सवेल को देखना शानदार रहा। वह बेहतरीन फॉर्म में था। वह विश्वास से लबरेज दिखा और अच्छी बात यह रही कि वो यूएई में फॉर्म में दिखा। उम्मीद है कि मैक्सवेल अपने आईपीएल फॉर्म को टी20 विश्व कप में बरकरार रखे क्योंकि वह टीम का प्रमुख खिलाड़ी है।'
हसी ने आगे कहा, 'टी20 क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में भूमिका निभाना मुश्किल है तो आपके पास ऐसा खिलाड़ी हो, जो अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो, तो बहुत अच्छी बात है। हमें खुशी होगी कि ग्लेन मैक्सवेल मैच विनर की भूमिका निभाएं।'
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 42.75 की औसत और 144.10 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए।