टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सुपर 12 में बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से पराजित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पिछड़ गई। टीम की जीत को लेकर केन विलियमसन ने अहम बयान दिया।
केन विलियमसन ने कहा कि यह उत्कृष्ट दिनों में से एक था। सलामी बल्लेबाजों ने टोन सेट किया। बैटिंग में काफी योगदान मिला और इस पिच पर यह एक बहुत अच्छा स्कोर था। गेंदबाजों को मैदान पर फील्डरों का अच्छा साथ मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम में हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हम उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) गेंदबाजी की गुणवत्ता के बारे में जानते थे, गेम को गहराई तक ले गए और हमें जो करने की जरूरत थी उसमें हम क्लिनिकल थे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह गलत निर्णय साबित हो गया। न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे और फिन ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। डेवोन कॉनवे ने अंत तक टिककर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम का स्कोर आगे बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने 58 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली और कीवी टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।
जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को टिम साउदी और मिचेल सैंटनर के खिलाफ खेलने में परेशानी हुई। पावरप्ले में कुछ झटके लगने के बाद कंगारू टीम संभल नहीं पाई। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीत दर्ज की।