T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान का बड़ा बयान 

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सुपर 12 में बेहतरीन शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से पराजित कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पिछड़ गई। टीम की जीत को लेकर केन विलियमसन ने अहम बयान दिया।

Ad

केन विलियमसन ने कहा कि यह उत्कृष्ट दिनों में से एक था। सलामी बल्लेबाजों ने टोन सेट किया। बैटिंग में काफी योगदान मिला और इस पिच पर यह एक बहुत अच्छा स्कोर था। गेंदबाजों को मैदान पर फील्डरों का अच्छा साथ मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इस टीम में हर कोई अपनी भूमिका जानता है, हम उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) गेंदबाजी की गुणवत्ता के बारे में जानते थे, गेम को गहराई तक ले गए और हमें जो करने की जरूरत थी उसमें हम क्लिनिकल थे।

Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह गलत निर्णय साबित हो गया। न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे और फिन ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। डेवोन कॉनवे ने अंत तक टिककर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम का स्कोर आगे बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने 58 गेंदों में 92 रनों की नाबाद पारी खेली और कीवी टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।

जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को टिम साउदी और मिचेल सैंटनर के खिलाफ खेलने में परेशानी हुई। पावरप्ले में कुछ झटके लगने के बाद कंगारू टीम संभल नहीं पाई। एक के बाद एक विकेट गिरते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने 89 रनों से जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications