केन विलियमसन ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम का धाकड़ प्रदर्शन जारी है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हुए मैच में कीवी टीम ने आसान जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ा दिया। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर खुश दिखे और खिलाड़ियों की तारीफ की।

केन विलियमसन ने कहा कि शानदार मैच हुआ। विकेट अलग था और पिच पर टेनिस बॉल की तरह बाउंस था इसलिए यहाँ धीमी गेंदें और कटर प्रभावशाली थे। ग्लेन फिलिप्स के शतक को विलियमसन ने अतुल्य बताते हुए कहा कि कोई भी शतक शानदार होता है, उन्होंने हमारी खराब शुरुआत के बाद विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाया और कड़ी मेहनत की। हम आक्रामक थे लेकिन पावरप्ले में इसे सरल रखा, लेंथ बॉल को हिट करना सबसे मुश्किल था इसलिए हम उस पर और उन कटरों पर टिके रहे। लड़कों ने योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित किया।

New Zealand v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup
New Zealand v Sri Lanka - ICC Men's T20 World Cup

पहले खेलते हुए कीवी टीम की खराब शुरुआत रही। 3 विकेट 15 रनों के कुल स्कोर पर गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक जमाया। वह 64 गेंदों में 104 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम ने 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया।

जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम शुरुआत में ही बिखर गई और अंत तक यह सिलसिला जारी रहा। पूरी टीम 102 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by निरंजन