T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्क्वाड में मिली 4 ऑलराउंडर्स को जगह, 3 पॉइंट्स में समझें क्यों साबित हो सकता है ये मास्टर स्ट्रोक

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 4 ऑलराउंडर्स टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किये गए हैं (photos: X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 4 ऑलराउंडर्स टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किये गए हैं (photos: X)

Indian Team: जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे।

वहीं, इस स्क्वाड में 4 ऑलराउंडर्स को भी जगह दी गई है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों के रूप में उपकप्तान हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी का भी विकल्प प्रदान करते हैं। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं।

4 ऑलराउंडर को बीसीसीआई का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है और इस आर्टिकल में हम आपको तीन कारण बताएंगे, जो इस बात को पूरी तरह सही साबित करते हैं।

3. भारतीय टीम के पास कई गेंदबाजी ऑप्शन होंगे

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका कितनी अहम रहती है, इस बात से तमाम क्रिकेट फैंस अच्छे से वाकिफ हैं। जिस टीम की प्लेइंग XI में जितने ज्यादा ऑलराउंडर मौजूद होते हैं, उसके पास उतने ज्यादा ही गेंदबाजी के ऑप्शन रहते हैं। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज ज्यादा महंगा साबित होता है तो उसके कोटे के ओवर ऑलराउंडर आसानी से पूरे कर सकते हैं। दो ऑलराउंडर को प्लेइंग XI में शामिल करने से भारतीय टीम के पास भी गेंदबाजी के 6-7 ऑप्शन रहेंगे।

2. धीमी पिचों पर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी चहल-कुलदीप के साथ असरदार साबित होगी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच यूएसए में ही खेलेगी। इसके बाद अगर टीम दूसरे राउंड में पहुंचने में सफल रहती है, तो वेस्टइंडीज में भारतीय टीम के स्पिनर्स के पास कमाल दिखाने का बेहतरीन मौका होगा, क्योंकि वहां की पिचें धीमी होती हैं। ऐसी पिचों पर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करने में जरूर कामयाब रहेंगे। वहीं, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी अपनी घूमती गेंदों के साथ असरदार साबित हो सकते हैं।

1. ऑलराउंडर्स के होने से भारतीय टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा

ज्यादा ऑलराउंडर्स के स्क्वाड का हिस्सा होने से भारतीय टीम के निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी की स्ट्रेंथ बढ़ेगी। मान लीजिये अगर किसी मैच में भारत का टॉप ऑर्डर रन बनाने में असफल साबित होता है, तो निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now