टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए। इसमें सबसे अहम और तूफानी पारी कप्तान केन विलियमसन की रही। केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 85 रन बनाए। उनके पास शतक जड़ने का मौका भी था लेकिन आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए। इस तरह कीवी टीम का स्कोर मजबूती की तरफ लेकर जाने में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया। केन विलियमसन की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(केन विलियमसन की उत्कृष्ट बैटिंग)
(इस तरह के अवसर और परिस्थितियों में यह महानतम पारी है, केन विलियमसन को प्रणाम)
(निश्चित रूप से केन विलियमसन की शानदार पारी)
(केन विलियमसन और मिचेल स्टार्क ने स्कोरबोर्ड में योगदान दिया)
(मुझे कोहली और विलियमसन के बीच अंतर बताओ)
(केन विलियमसन आधुनिक युग के इंजमाम उल हक़ हैं, कुकम्बर की तरह कूल)
(केन विलियमसन से नफरत करने वाले लोग अभी कहाँ हो?)
(केन विलियमसन निश्चित रूप से वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं)
(एक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में केन विलियमसन की पारी बेस्ट है)
(केन विलियमसन के लिए शब्द नहीं हैं, इस खेल के इतिहास में महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं)