2007 से 2024 तक सभी T20 World Cup की प्राइज मनी, इस बार टूटेंगे सभी रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में विजेता बनने वाली टीमों को मिलने वाली राशि की डिटेल (photo: AFP)
टी20 वर्ल्ड कप में विजेता बनने वाली टीमों को मिलने वाली राशि की डिटेल (photo: AFP)

T20 WC Prize Money: टी20 फॉर्मेट में पहला मैच फरवरी 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसमें कंगारू टीम विजेता बनी थी। वहीं, इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। इसी महीने से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण की शुरूआत हुई है।

आईसीसी ने सोमवार को मेगा इवेंट की प्राइज मनी की घोषणा की, जिसमें सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए। इस बार विजेता टीम के हाथ बड़ी राशि लगेगी, वहीं अन्य टीमों को भी फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम 2007 से 2024 तक टी20 वर्ल्ड कप में विजेता और उपविजेता टीम की प्राइज मनी कितनी रही है, इसके बारे में जिक्र करेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के प्रत्येक संस्करण में विजेता और उपविजेता टीम को मिलने वाली प्राइज मनी की पूरी जानकारी

1. 2007 टी20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम विजेता बनने के बाद (Photo: AFP)
भारतीय टीम विजेता बनने के बाद (Photo: AFP)

टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर ख़िताब अपने नाम किया था। तब टीम इंडिया को विजेता बनने पर 1.2 मिलियन डॉलर की रकम मिली थी, जबकि पाकिस्तान के हिस्से में 600,000 डॉलर आए थे।

2. 2009 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में पाकिस्तान चैंपियन बनी थी। उस समय यूनिस खान की अगुवाई वाली टीम को 800,000 डॉलर का इनाम मिला था। वहीं, उपविजेता श्रीलंका को 400,000 डॉलर मिले थे।

3. 2010 टी20 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड टीम ट्रॉफी के साथ (Photo: AFP)
इंग्लैंड टीम ट्रॉफी के साथ (Photo: AFP)

2010 में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था, जिसमें इंग्लिश टीम विजेता बनी थी। इस संस्करण में प्राइज मनी 2009 जैसी ही रही थी।

4. 2012 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप के चौथे संस्करण के फाइनल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका की भिड़ंत हुई थी। विंडीज टीम 36 रन से इस मैच को जीतने में सफल रही थी। वेस्टइंडीज को 1.1 मिलियन डॉलर की रकम मिली थी। वहीं, श्रीलंका को 550,000 डॉलर मिले थे।

5. 2014 टी20 वर्ल्ड कप

श्रीलंका एक बार टी20 चैंपियन बनी है (Photo: AFP)
श्रीलंका एक बार टी20 चैंपियन बनी है (Photo: AFP)

2014 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था। फाइनल में टीम इंडिया के साथ श्रीलंका ने जगह बनाई थी। श्रीलंकाई टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी। विजेता टीम को 1.1 मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिली थी और मेन इन ब्लू को 550,000 डॉलर मिले थे।

6. 2016 टी20 वर्ल्ड कप

2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ख़िताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट जीतने पर विंडीज टीम को 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। वहीं, इंग्लैंड को 80,000 डॉलर मिले थे।

7. 2021 टी20 वर्ल्ड कप

2021 में टी20 वर्ल्ड कप दुबई में खेला गया था, जिसके फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनने पर 1.6 मिलियन डॉलर मिले थे। दूसरी तरफ, कीवी टीम 800,000 डॉलर हासिल करने में सफल रही थी।

8. 2022 टी20 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड की टीम दो बार टी20 चैंपियन बन चुकी है (photo: AFP)
इंग्लैंड की टीम दो बार टी20 चैंपियन बन चुकी है (photo: AFP)

टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रौंदकर ट्रॉफी जीती थी। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर इनाम के तौर मिले थे, जबकि उपविजेता पाकिस्तान को 800,000 डॉलर मिले थे।

9. 2024 टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने वाली टीम को इस बार 2.45 मिलियन डॉलर मिलेंगे। वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे। पहली बार इतनी बड़ी प्राइज मनी दी जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications