T20 वर्ल्डकप जीतने के बाद विराट कोहली ने तोड़ डाला ये रिकॉर्ड, सिद्धार्थ-कियारा को किया पीछे

Sneha
Virat Kohli Instagram Post
विराट कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट ने तोड़ा रिकॉर्ड (Photo Courtesy: instagram.com/virat.kohli)

Virat Kohli Broke Siddharth & Kiara Record: हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को शानदार जीत मिली और 17 साल बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। हर तरफ बधाईयां बंटने लगी और लोगों ने अलग अलग अंदाज में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक भारतीय टीम को खूब सराहा गया। इस जीत के बाद जो एक और शानदार बात हुई, वो ये है कि विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट सबसे ज्यादा पसंदीदा पोस्ट बन गयी। जी हां, विराट कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कैसे।

Ad

विराट कोहली की पोस्ट ने तोड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में शानदार जीत के बाद क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी जीत की खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में कोहली ने विजेता ट्रॉफी के साथ लॉकर रूम में मनाए गए जश्न की तस्वीरें शेयर की थी। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा कि, 'उनके लिए इससे बढ़िया दिन कोई नहीं हो सकता था।' भगवान बहुत महान है और वो आदर से भगवान के आगे सिर झुकाते हैं। उन्होंने आखिर कर दिखाया। जय हिंद।'

इस फोटो को अब तक सबसे ज्यादा पसंद किया जा चुका है। जी हां, खबर लिखे जाने तक इस फोटो को अबतक कुल 18 मिलियन लाइक मिल चुके हैं। जोकि अपने आप में ही एक बड़ी बात है। खेल में रिकॉर्ड तोड़ जीत के बाद, इस पोस्ट ने भी एक रिकॉर्ड तोड़ा है। वो ये है कि अबतक सबसे ज्यादा लाइक वाली फोटो अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवानी की शादी की फोटो थी। लेकिन अब ये जगह विराट कोहली की पोस्ट ने ले ली है और पूरे डेढ़ साल बाद इस कपल का ये रिकॉर्ड टूट गया।

Ad

सिद्धार्थ-कियारा की पोस्ट

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी थी। उनकी इस पोस्ट को लोगों का भरपूर प्यार मिला था। उनकी इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर कुल 16.26 मिलियन लाइक मिले थे जिसके बाद उनकी पोस्ट सबसे ज्यादा पसंदीदा पोस्ट बन गयी. आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर कपूर के नाम पर था। उनकी शादी की तस्वीर को कुल 13.19 मिलियन लाइक प्राप्त हुए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications