टी20 अंतरराष्ट्रीय के चौंकाने वाले रिकॉर्ड जो पिछले कुछ दिनों में बने

Photo - Guernsey Cricket
Photo - Guernsey Cricket

कोरोनावायरस के कारण मार्च, 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था। जुलाई में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी। जुलाई में ही इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज के साथ वनडे क्रिकेट की वापसी हुई और इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई।

Ad

अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगस्त में ऑस्ट्रिया-जर्मनी सीरीज के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय की वापसी हुई। यह सीरीज 12 से 15 अगस्त तक ऑस्ट्रिया में खेला गया, जिसमें जर्मनी की महिला टीम ने 5-0 से जीत दर्ज की। पहले मैच में जर्मनी ने 82 रन, दूसरे मैच में 138 रन, तीसरे मैच में 10 विकेट, चौथे मैच में 137 रन और पांचवें मैच में 79 रन से एकतरफा जीत हासिल की। इस सीरीज में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड भी बने।

Ad

आइये नजर डालते हैं इस सीरीज में कौन से रिकॉर्ड बने:

Twitter
Twitter

# जर्मनी की कप्तान अनुराधा डोड्डाबल्लापुर ने चौथे मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिए और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी बनीं। उन्होंने मैच में सिर्फ 1 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Ad

# सीरीज में दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली। अनुराधा डोड्डाबल्लापुर के अलावा तीसरे मैच में जर्मनी की ही अन्ने बिरविस्क ने भी हैट्रिक ली थी।

# सीरीज में दो शतक भी लगे। दूसरे मैच ने जैनेट रोनाल्ड्स ने 74 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी और जर्मनी की तरफ से शतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनीं थी। इसके बाद चौथे मैच में क्रिस्टीना गॉफ ने 70 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली।

# जर्मनी ने चौथे मैच में 198/0 और दूसरे मैच में 191/0 का स्कोर बनाया। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में बिना विकेट गंवाए किसी भी टीम द्वारा बनाए गए दो सबसे बड़े स्कोर हैं। इसके अलावा 198 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में जर्मनी का सबसे बड़ा स्कोर है।

# जर्मनी ने तीसरे मैच में ऑस्ट्रिया को 10 विकेट से हराया। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33वां मौका था जब किसी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 74 हुई

Ad

21 अगस्त, 2020 को सेंट पीटर फोर्ट में गर्नसे और आइल ऑफ मैन के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला गया। आइल ऑफ मैन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 74वीं टीम बनी। गर्नसे ने इस मैच में आइल ऑफ मैन को आठ विकेट से हराया। आइल ऑफ मैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 100/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गर्नसे ने 'मैन ऑफ द मैच' आइजैक डामारेल के धुआंधार 52 रनों की मदद से 11.3 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें - टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम, 28 से 30 अगस्त तक खेले जाऐंगे मैच

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications