दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज (SA vs WI) के बीच चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड देखने को मिले, लेकिन मेजबान टीम ने 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 258/5 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने सात गेंद शेष रहते 259/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका से पहले यह रिकॉर्ड बुल्गेरिया टीम के नाम था तो फुल मेम्बर्स टीम में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया हुआ था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन चेज करने वाली टॉप 3 टीम
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड, 244 रनों का लक्ष्य
साल 2018 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबले में कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 244 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था। न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल ने शानदार शतक लगाया था लेकिन इस मुश्किल लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और कुल 245 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी शॉर्ट और डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक लगाये तो आरोन फिंच ने मुकाबले को खत्म कर दिया।
बुल्गेरिया बनाम सर्बिया, 243 रनों का लक्ष्य
आईसीसी ने टी20 को बढ़ावा देने के लिए कई देशों को टी20 की मान्यता दी हुई। ऐसे में सोफ़िया टी20 कप का आयोजन पिछले साल किया गया, जिसमें बुल्गेरिया ने 243 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और 2 गेंद शेष रहते हुए 246 रन बना दिए। हालांकि यह दोनों टीमें आईसीसी की फुल मेम्बर्स नहीं है लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह दूसरा सबसे बड़ा चेज है।
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, 259 रनों का लक्ष्य
सेंचूरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। जॉनसन चार्ल्स के तूफानी शतक की बदौलत विंडीज टीम ने 258 रन बनाये लेकिन मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कोक ने भी ताबड़तोड़ शतक जमाया और मुश्किल लक्ष्य को हासिल करने की नींव रखी। अंत में 7 गेंद पहले दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य भी हासिल कर लिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।