South African spinner Tabraiz Shamsi has decided to opt out of his national contract : वर्तमान में तेजी से बढ़ रही लीग क्रिकेट की लोकप्रियता के चलते बीते समय में कई खिलाड़ियों ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को अहमियत नहीं दी है। ऐसा ही एक नजारा हालिया तौर पर भी देखने को मिला, जिसमें घरेलू क्रिकेट सीजन के दौरान अधिक उपलब्ध रहने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के एक पूर्व खिलाड़ी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है। हालांकि, इस बीच खिलाड़ी ने देश के लिए खेलने को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है।
दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी को मामला गरमाया हुआ है। दरअसल, शम्सी ने हालिया तौर पर अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया है। हालांकि, रिपोर्ट के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट ठुकराते के बाद भी शम्सी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। इस दौरान शम्सी ने अपने फैसले को लेकर कहा,
"मैंने घरेलू क्रिकेट सीजन में उपलब्ध रहने के चलते केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस लिया है, जिसके चलते मुझे अधिक अवसरों की तलाश के साथ ही अपने परिवार की देखभाल करने का मौका मिल सके। यह किसी भी तरह से दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने की मेरी क्षमता व प्रेरणा को प्रभावित नहीं करेगा। जरूरत पड़ने पर मैं हमेशा अपने देश के लिए उपलब्ध रहूंगा। विश्व कप खिताब जीतकर अपने घर दक्षिण अफ्रीका लाना मेरा हमेशा से सपना है। ऐसे में दुनिया की कोई भी फ्रेंचाइजी लीग देश के लिए खेलने से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।"
बता दें कि, तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 2 टेस्ट, 51 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान वह तीनों फॉर्मेट में कुल 167 विकेट ले चुके हैं। इसके अतिरिक्त शम्सी के खाते में 334 फर्स्ट क्लास और 191 लिस्ट ए विकेट भी हैं। वहीं, शम्सी आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। वह आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।
शम्सी को मिला दक्षिण अफ्रीका के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का समर्थन
तबरेज शम्सी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने के निर्णय को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने खुला समर्थन दिया है। ऐसे में यह जाहिर है कि शम्सी आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान सीएसए के डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट एनोक एनक्वे ने कहा,
"तबरेज शम्सी हमारे व्हाइट बॉल स्क्वाड के प्रमुख खिलाड़ी हैं। हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं तथा यह जानकर बेहद खुशी हुई कि वह देश के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम इस मामले पर उनकी ईमानदारी और खुलेपन की सराहना करते हैं।"