Tabraiz Shamsi questioned Wiaan Mulder: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने क्रिकेट के चाहने वालों को चौंका दिया है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे केवल क्रिकेट के प्रशंसक ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज भी हैरान रह गए। दरअसल दूसरे दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त होने तक मुल्डर 367 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। हालांकि उन्होंने दूसरा सेशन शुरू होने से पहले ही पारी घोषित करने का एक अप्रत्याशित फैसला ले लिया। इसको लेकर अब दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी ने निराशा जाहिर किया है।
मुल्डर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखने के बाद हर किसी को यह लगने लगा था की ब्रायन लारा का नाबाद 400 का विश्व रिकॉर्ड खतरे में है। हालांकि ऐसे समय पर पारी घोषित करना चौंकाने वाला फैसला रहा और शम्सी ने उसको लेकर ट्विटर पर अपनी निराशा जाहिर की है।
शम्सी ने लिखा, नहीं नहीं नहीं नहीं.. पारी घोषित क्यों हुई। मैच में अभी बहुत समय बचा था। आप उनसे कह सकते थे कि पांच ओवर बल्लेबाजी करिए और 400 का आंकड़ा छूने की पूरी कोशिश करिए।
मुल्डर ने जो सोचकर पारी घोषित करने का फैसला लिया था वह उनके गेंदबाजों ने अभी तक सही साबित किया है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 626 के स्कोर पर घोषित की गई थी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने अपने पहले पांच विकेट केवल 56 के स्कोर पर गंवा दिए हैं। खुद कप्तान मुल्डर ने ही दो विकेट हासिल किए हैं। जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी हो रही है उसे देखते हुए यह लग रहा है कि मैच काफी जल्दी समाप्त हो जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी को देखने के बाद शम्सी ने एक और ट्वीट किया और गेंदबाजों की तारीफ की। हालांकि इस ट्वीट में भी वह पारी घोषित करने के मामले पर निराश दिखाई दिए।
उन्होंने लिखा, यह देखना शानदार है कि हमारे गेंदबाज सही दिशा में गेंदबाजी कर रहे हैं और शुरुआत से ही अच्छा कर रहे हैं। हालांकि जब भी उन्हें विकेट मिल रही है मैं यही सोच रहा हूं कि काश वियान ने पांच ओवर और बल्लेबाजी कर ली होती।