वर्तमान समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND v AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। आने वाले दिनों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस बीच दक्षिणी अफ्रीकी (South Africa Cricket Team) स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को ट्विटर पर एक गुलाबी गेंद की तस्वीर देखकर, अपने डेब्यू टेस्ट की याद आ गई। शम्सी का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए कुल पांच टीमें रेस में हैं, जिसमें इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। इंग्लैंड अपने अगले दौरे के लिए न्यूजीलैंड जाएगी। वहां दोनों देशों के बीच सबसे पहले दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होगी। इस बीच इंग्लिश टीम के समर्थक क्लब बार्मी आर्मी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक गुलाबी गेंद की तस्वीर शेयर की थी। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
जब आप गुलाबी गेंद देखते हैं तो आप क्या सोचते हैं?
जिस पर तबरेज शम्सी ने कमेंट करते हुए लिखा,
मेरा टेस्ट डेब्यू।
गौरतलब है कि 32 वर्षीय गेंदबाज ने नवंबर, 2016 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था। हालाँकि, शम्सी ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं जिसमें छह विकेट उनके नाम है।
भारत में टीम इंडिया के खिलाफ खेलना कोई आसान काम नहीं है - तबरेज शम्सी
गौरतबल है कि नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, फिर चाहे वो गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी। मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों रनों पर समेट दिया था जिसके बाद शम्सी ने टीम इंडिया के लिए एक खास ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा,
भारत में भारत के खिलाफ खेलना कोई आसान काम नहीं है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच को भारत ने एक पारी और 132 रनों से जीता।