फैंस के लिए बुरी खबर, इस देश में लग सकता है क्रिकेट पर बैन; लीडर का बड़ा ऐलान!

Neeraj
Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Cricket Ban in Afghanistan: क्रिकेट के खेल की लोकप्रियता में बढ़ते समय के साथ-साथ जबरदस्त इजाफा हो रहा है। कई देशों की इकॉनमी में भी क्रिकेट अहम रोल अदा कर रहा है। इस बीच अफगानिस्तान टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के लीडर ने देश में पूरी तरह से क्रिकेट को बैन करने की घोषणा कर दी है।

अफगानिस्तान में हो सकता है क्रिकेट बैन

बता दें कि अफगानिस्तान में इस समय तालिबान की सरकार है, जिसने पहले ही महिलाओं के किसी भी खेल में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अब कहा जा रहा है कि तालिबानी लीडर ने क्रिकेट को भी देश के अंदर पूरी तरह से बैन करने के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगा है।

वहीं, ये बैन कब से शुरू होगा और किस तरह लगाया जाएगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है। तालिबान के लोगों के मुताबिक क्रिकेट की वजह से देश में गलत माहौल पैदा होता है और ये शरिया के विरुद्ध है। अफगानिस्तान की गिनती वर्तमान में क्रिकेट जगत की मजबूत टीमों में होती है, जिसने बेहद ही कम समय में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में जगह बनाने से आखिरी मौके पर चूक गई थी। हालांकि, टीम ने जबरदस्त वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया था। टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की वजह से अफगान टीम ने खूब तारीफें बटोरीं थी।

अफगानिस्तान से राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं, जिनकी क्रिकेट जगत में तूती बोलती है। कई अफगानी खिलाड़ी विश्व की तमाम टी20 लीग्स में अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवा चुके हैं। ऐसे में अगर देश में क्रिकेट बैन होता है, तो क्रिकेटरों को भी काफी दुख पहुंचेगा।

अफगान टीम इस समय भारत के दौरे पर आई है। ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उसे न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच खेलना था, जो बारिश की चलते बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now