तालिबान ने कहा, 'अफगानिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टेस्‍ट मैच तय योजना के मुताबिक खेला जाएगा'

ऑस्‍ट्रेलिया के साथ अफगानिस्‍तान के टेस्‍ट मैच में आई बड़ी अपडेट
ऑस्‍ट्रेलिया के साथ अफगानिस्‍तान के टेस्‍ट मैच में आई बड़ी अपडेट

अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket team) को इस साल ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) जाकर नवंबर में टेस्‍ट मैच खेलना है। इस समय अफगानिस्‍तान में स्थिति अच्‍छी नहीं है। तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया है। जब तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा किया तो क्रिकेट जगत में चिंता फैल गई कि वो इस साल टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) या फिर किसी अन्‍य सीरीज या टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेगा या नहीं।

हालांकि, जानकारी मिली है कि तालिबान को देश में क्रिकेट से कोई परेशानी नहीं है। तालिबान ने देश के क्रिकेट को हरी झंडी दे रखी है। तालिबान के कल्‍चरल कमीशन के डिप्‍टी हेड अहमदुल्‍लाह वासिक ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के बीच टेस्‍ट मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक ही खेला जाएगा।

एसबीएस पाश्‍तो से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा, 'सभी मुकाबले बिना किसी दख्‍लअंदाजी के खेले जाएंगे। अफगानिस्‍तान टीम अन्‍य अंतरराष्‍ट्रीय टीमों के साथ भी खेल सकती है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'भविष्‍य में हम सभी देशों से अच्‍छे रिश्‍ते चाहते हैं। जब अच्‍छे रिश्‍ते स्‍थापित होंगे, तो अफगानी खिलाड़ी कहीं जाएंगे और बाहरी देश यहां आएंगे।'

ऐतिहासिक टेस्‍ट की योजना तैयार की जा रही है

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्‍ट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीए के प्रवक्‍ता ने कहा कि होबार्ट में टेस्‍ट मैच खेला जाना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

सीए और एसीबी के बीच संबंध अच्‍छे हैं और दोनों का लक्ष्‍य टेस्‍ट मैच को वास्तविकता में आयोजित कराना है। प्रवक्‍ता ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के बीच होबार्ट में ऐतिहासिक टेस्‍ट मैच की तैयारी शुरू हो चुकी है। सीए और एसीबी में अच्‍छे संबंध हैं और दोनों का लक्ष्‍य मैच को वास्‍तविकता में आयोजित कराना है। आईसीसी टी20 विश्‍व कप के बाद यह टेस्‍ट मैच होना है।'

प्रवक्‍ता ने आगे कहा, 'सीए लगातार ऑस्‍ट्रेलियाई और तस्‍मानियाई सरकार के साथ काम कर रहा है। अफगानिस्‍तान टीम के यहां आने के बाद सुविधाओं पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है।'

बता दें कि अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बारे में स्‍पष्‍ट हो चुका है कि वह इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel