पाकिस्तान के 29 वर्षीय खिलाड़ी तैय्यब ताहिर (Tayyab Tahir) ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना आदर्श बताया है। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने आज, 26 फरवरी को पीसीएल (PSL 2023) यानी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में अपना डेब्यू किया है।
अपने पहले ही मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। तैय्यब ने कराची किंग्स के लिए 46 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 167 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
उनकी इस शानदार पारी की बदौलत कराची किंग्स ने इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स को 66 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। तैय्यब ने अपने इस बेहतरीन पारी के बाद बताया कि वो किन खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं। इस मैच की पहली पारी के बाद हुए ब्रेक में तैय्यब ने कहा,
मैं बहुत सारे खिलाड़ियों जैसे जेसन रॉय, शोएब मलिक, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली और बाबर आज़म को खेलते हुए देखता हूं और उनसे बल्लेबाजी की तकनीक सीखता हूं।
मैथ्यू वेड के साथ की शतकीय साझेदारी
पीसीएल 2023 का 14वां मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स के बीच में खेला गया था। मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कराची की ओर से पहला विकेट 32 रन पर गिरा और फिर तैय्यब ताहिर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए। उन्होंने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर 109 रन की शानदार पार्टनरशिप की है और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान की टीम 17वें ओवर में ही 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कराची की ओर से तबरेज़ शम्सी और शोएब मलिक ने 3-3विकेट चटकाए।
तैय्यब ताहिर ने 3 नंबर पर आकर एक शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा,
इस लेवल पर खेलने का मौका देने के लिए मैं ऊपर वाले को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मौका पाकर मैं अपने आपको काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पूरी दुनिया टीवी पर देख रही है।